नई दिल्ली : शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने 2 बेहतरीन स्मार्टफोन नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 को लॉन्च कर दिया हैं. बता दे कि ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी ने कल एक इवेंट के दौरान लॉन्च किए हैं. वहीं साथ ही आज कंपनी ने पिछ्ले साल पेश किए गए बैटरी सेंट्रिक स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन Nokia 2.1 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,800 रुपए तय की गई हैं. यह स्मार्टफोन जुलाई से आप खरीद सकते हैं. इसे फिलहाल नीले कॉपर, नीले सिल्वर और ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया हैं.
नोकिया 2.1 में 5.5 की डिस्प्ले दी गई हैं. इसका रिजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स का हैं. इस फ़ोन में 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं. बता दे कि नोकिया 2.1 स्मार्टफोन एंड्रिनो 308 पर कार्य करता है.
नोकिया 2.1 में 8 MP का रियर कैमरा जबकि 5 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध रहेगा. इस स्मार्टफोन में 4000mah की क्षमता वाली बैटरी दी गई हैं. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 4.2, माइक्रोयूएसबी 2.0, वाई-फाई 802b/g/n जैसे फीचर्स दिए गए है.
पतंजलि ने अब लॉन्च किया सोशल मीडिया ऐप, व्हाट्सऐप से मुकाबला