हाल में नोकिया ने अपनी धमाकेदार पेशकश के साथ जहा नए स्मार्टफोन नोकिया 6 को लांच कर दिया है. वही इसकी बिक्री शुरू होने के साथ इसके चाहने वालो की होड़ लग गयी है. इसके बाद नोकिया इस नए साल 2017 को और भी खास बनाने वाली है, जिसके चलते नोकिया P1 स्मार्टफोन के साथ इस साल अपना एक दमदार टेबलेट भी लांच करने वाली है. जिसके बारे में हाल ही में जानकारी मिली है कि इस नए टेबलेट को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच कर सकती है. GFXबेंच पर इसके बारे में जानकारी लिस्ट हुई है, जिसमे इसके फीचर्स को लेकर खुलासा किया गया है.
सामने आयी जानकारी में बताया गया है कि नोकिया के इस टेबलेट में 18.4-इंच की 2K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी जा सकती है. इसके साथ इस टेबलेट में 2.2 GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम प्रोसेसर, एड्रेनो 540 GPU , 4GB रैम व 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरे में 12 MP का रियर कैमरा और 12 MP का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा होने के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है. जिसे 27 फरवरी को शुरू होनो जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया जा सकता है.
iPhone8 हो सकता है जल्दी लांच - रिपोर्ट
NOKIA P1 स्मार्टफोन इन फीचर्स के साथ हो सकता है लांच
दमदार फीचर्स के साथ xiaomi ने लांच किया रेडमी नोट 4X
सैमसंग के Galaxy j7 पर मिल रही है भारी छूट