Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बार्सिलोना में आयोजित प्री-मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) कॉन्फ्रेंस के दौरान Nokia 1 Plus और Nokia 210 को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इस दौरान अपन और दुनिया के पहले 5 रियर कैमरे वाले फोन से भी पर्दा उठा दिया है. बता दें कि यह Nokia 1 का अपग्रेड वर्जन Nokia 1 Plus एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स और क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ मिलेगा. जबकि Nokia 210 फीचर फोन में इंटरनेट ब्राउजर, ऐप स्टोर और सोशल ऐप्स प्री-लोडेड रहेंगे.
Nokia 1 Plus और Nokia 210 की कीमत...
बात करते हैं इन दोनों फोन की कीमत के बारे में तो हैंडसेट का दाम 99 डॉलर (लगभग 7,000 रुपये) रखा गया है और Nokia 1 Plus रेड, ब्लैक और ब्लू तीन रंग में मिलेगा. ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट की बिक्री मार्च 2019 से शुरू करा दे जाएगी. वहीं नोकिया 210 अगले सप्ताह से रेड, ग्रे और ब्लैक रंग में आएगा. इसे कंपनी ने 35 डॉलर (लगभग 2,500 रुपये) में पेश किया है.
Nokia 1 Plus, Nokia 210 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
जानकारी के मुताबिक़, 5.45 इंच के FWVGA आईपीएस डिस्प्ले वाला Nokia 1 Plus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर चलेगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का बताया गया है. साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यूडब्ल्यू प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम मिलेंगे. कैमरा की बात की जाए तो एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसमें पावर के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी है.
अब बात करें Nokia 210 के बारे में तो इसमें कंपनी ने एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. साथ ही Nokia 210 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले भी मिलेगी. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ VGA कैमरा सेंसर मिलेगा. जान फूंकने के लिए इसमें कंपनी ने 1,020 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई है.
MWC 2019 : अब दुनिया ने देखा Huawei का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, कीमत 2 लाख रु से अधिक
धूम मचा रहा है Oppo का यह फ़ोन, इन फीचर्स और कीमत के साथ किसी को भी दे सकता है मात
आज से होगी दुनिया के सबसे बड़े गैजेट मेले की शुरुआत, दुनियाभर की कंपनी पेश करेगी स्मार्टफोन
हाल ही में भारत आया है Galaxy Tab Active 2, कीमत जानकर यकीन करना होगा मुश्किल