दुनिया में अपने दमदार स्मार्टफोन के जरिए एक ख़ास और अलग पहचान रखने वाली स्मार्टफोन कंपनी नोकिया ने अब एक नए रूप में धमाका किया है. आपको जानकारी के लिए बात दें कि नोकिया ने भारत में अपने ट्रू वायरलैस ईयरबड्स को लांच किया है. जो कि काफी पसंद किए जा रहे हैं.
इनकी क़ीमत भी काफी अधिक रखी गई है. कीमत की बात की जाए तो भारत में इस ईयरबड्स की कीमत 9,999 रुपए है और रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस नोकिया ईयरबड्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से बेचा जाएगा. जबकि इसके अलावा ईयरबड्स को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट्स और अन्य ऑनलाइन स्टोर से भी बेचा जाना है.
जानकारी के मुताबिक, ये नए ट्रू वायरलैस ईयरबड्स सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं और इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी आपको मिलेगी. ये ईयरबड IPX4 रेटिड है और यह स्वैट और स्पलैश रेसिस्टेंस भी हैं. कम्पनी ने इसे लेकर दावा करते हुए कहा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आपको इसमें चार घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 70 घंटों का और इसमें LED चार्ज इंडिकेटर भी मिलेगा.
लो अब आ गया VIVO का सब ब्रांड, जल्द लाएगा मुड़ने वाला स्मार्टफोन
Xiaomi की नई पेशकश, करोड़ों यूजर्स के लिए उतारा MI Pay 2.0 पेमेंट ऐप
एक बार फिर Redmi Note 7 ने चौंकाया, अब 21 फरवरी नहीं इस दिन भारत में देगा दस्तक
Honor Play पर 3 हजार रु की बम्पर छूट, Honor Days Sale से उठाएं लुत्फ़