5 दिसंबर को नोकिया लॉन्च करेगा तीन स्मार्टफोन्स, होंगे नए फीचर्स

5 दिसंबर को नोकिया लॉन्च करेगा तीन स्मार्टफोन्स, होंगे नए फीचर्स
Share:

नई दिल्ली:  नोकिया कंपनी 5 दिसंबर को 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने इवेंट के लिए इंवाइट्स भेज दिए हैं। इस इवेंट में कंपनी Nokia 8.2, Nokia 5.2 और Nokia 2.3 लॉन्च कर सकती है। नोकिया 8.2 एक मिड रेंज्ड स्मार्टफोन होगा जो नोकिया 8.1 का सक्सेसर है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में डेडिकेटेड अल्ट्रा वाइड एंगल और टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है। नोकिया 8.2 की कीमत 25,000 रुपये के आस पास हो सकती है। वहीं नोकिया 5.2 की कीमत 15,000 रुपये तक हो सकती है। एंट्री लेवल फोन नोकिया 2.3 की कीमत 10,000 रुपये के आस पास हो सकती है|

नोकिया 8.2  
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 चिपसेट दिया जा सकता है। मेमोरी और रैम की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शंस में उतारा जा सकता है, जिसके साथ यूजर्स को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। बैक पैनल पर यूजर्स को नोकिया Zeiss ऑप्टिक्स वाला 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो क्विक चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है।

नोकिया 2.3
Nokia 2.3 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। लीक के मुताबिक, Nokia 2.3 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Bluetooth 5.0 के साथ आएगा। नोकिया के इस स्मार्टफोन को नियर स्टॉक Android (Pie) के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Nokia 2.3 स्मार्टफोन चारकोल, श्यान ग्रीन और सैंड कलर में मिलेगा। Nokia 2.3, नोकिया 2.2 का सक्सेसर होगा। 

नोकिया 5.2
यह एक लोवर मिड रेंज फोन है। नोकिया 5.2 पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि फोन में 2246X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.0 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 हो सकता है। इसके साथ ही फोन में नीचे की तरफ पतले बेजल्स मौजूद होंगे फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक्स की मानें तो फोन का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा। 

Vivo U20 vs Realme 5s: कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर, जानिए दोनो फोन की आपस में तुलना

IIT Mandi में परियोजना इंजीनियर और वरिष्ठ परियोजना इंजीनियर पद पर निकली भर्ती

Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन यूजर्स के लिए होगा ख़ास आकर्षण

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -