दिल्ली: कुछ समय पहले ही नोकिया 7 प्लस को एंड्रॉइड P के डेवलपर प्रिव्यू की अपडेट दी गई थी. साथ ही अब कुछ यूजर्स ने कहा है कि उनका मोबाइल नोकिया 7 प्लस अपने अाप एंड्रॉइड 8 ओरियो में डाउनग्रेड हो गया है.
बता दें कि वहीं इससे पहले भी यूजर्स ने फोन के लगातार क्रैश के साथ कुछ एप्लिकेशन के ठीक तरह से काम नहीं करने की भी शिकायत बताई थी. ज्ञात हो कि नोकिया 7 प्लस फोन एंड्रॉइड P के डेवलपर प्रिव्यू को पाने वाला पहला नॉन-गूगल मोबाइल फोन है और इस अपडेट का साइज 1.3 जीबी तक का है.
इस मामले पर नोकिया कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं कि है. साथ ही अपने यूजर्स को जवाब भी नहीं दिया है कि वो इस समस्या की जांच करेंगे. इस तरह यूजर्स की पेरशानी और भी बढ़ गई है. वहीं नोकिया के वेब पेज पर मौजूद एंड्रॉइड पी पैकेज का उपयोग करके उसका रोलबैक करना भी संभव नहीं हो पा रहा है. वही इस मामले में नोकिया 7 प्लस में अाई इस खामी के बारे में कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि Beta वर्जन और डेवलपर प्रिव्यू में बग और छोटी मोटी खामिया आना कोई बड़ी बात नहीं है, यह स्वाभाविक होता है.
जानिए LG के इन शानदार मोबाइल के बारे में ख़ास बातें
फादर्स डे पर सरप्राइज गिफ्ट के लिए चुनिए ये गैजेट्स
आसुस के इस शानदार मोबाइल की लगी है सेल