Nokia 9 PureView में होंगे 5 रियर कैमरा, ये है लॉन्च डेट

Nokia 9 PureView में होंगे 5 रियर कैमरा, ये है लॉन्च डेट
Share:

Nokia 9 PureView को 6 जून को HMD Global  ने  भारत में  लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अगले हफ्ते होने वाले एक इवेंट का इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस इवेंट में Nokia 9 PureView को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इनवाइट में इस फोन का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है. इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था. यह फोन पांच रियर कैमरा से लैस है.

BSNL के ये यूजर उठा सकते है अनिलिमिटेड डाटा का फायदा, जानिए अन्य सुविधाएं

कंपनी ने Nokia 9 PureView की कीमत 699 डॉलर यानी करीब 48,300 रुपये ग्लोबल मार्केट के लिए तय की है. यह फोन मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी भारत में कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन की कीमत 45,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच हो सकती है. इससे पहले NokiaPowerUser की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक भारत में 46,999 रुपये Nokia 9 PureView की कीमत हो सकती है.इस फोन की खासियत इसका रियर कैमरा है. इस फोन में कुल मिलाकर 6 कैमरा मौजूद है. इसका रियर कैमरा पेंटा सेटअप के साथ आता है. इसमें से पांच सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं. इन 5 मे से दो सेंसर RGB डाटा के साथ वहीं 3 सेंसर मोनोक्रोम डाटा है. वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है. नोकिया के मुताबिक, ये 6 कैमरा एक साथ काम कर सकते हैं. सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट कैमरा इसमें 20 मेगापिक्सल का दिया गया है.

आज से Redmi के इन दोनों स्मार्टफोन पर फ्लैश सेल में मिलेगा बम्पर डिस्काउंट

प्राप्त जानकारी के ​अनुसार इसमें 5.99 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेकर्शन दी गई है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीब की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. यह एंड्रॉइड वन पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 3320 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. फोन में IP67 सर्टिफिकेशन मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में  ड्यूल-बैंड वाई-फाई एसी, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स ड्यूल 4G और ड्यूल VoLTE, USB 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, के साथ ग्राहको के लिए उपलब्ध कराए गए है.

भारत में Nokia 9 इस दिन होगा पेश

ये है दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश

रोबॉट इंसानो की तरह लिखने में होंगे समर्थ, जानिए रिपोर्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -