इस वर्ष MWC बार्सिलोना में Nokia 9 PureView को सबसे पहले लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक इसके भारत में लॉन्च होने की कई खबरें आ चुकी हैं. लेकिन इसे अभी तक भारतीय मार्केट में नहीं उतारा गया है. इससे पहले भी 6 जून को इसे भारत में लॉन्च करने की बात कही जा रही थी लेकिन तब भी इसे लॉन्च नहीं किया गया. अब Nokia India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट कर इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है. आइए जानते है अन्य खास जानकारी
आज Redmi 7A होगा भारत में पेश, ये है संभावित फीचर
कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा कि Nokia India ने एक छोटा वीडियो ट्वीट किया है. इसमें Nokia 9 PureView को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की बात कही गई है. इसमें Explore much more than meets the eye with the power of 5. Ultimate focal length control on the Nokia 9 PureView. Coming soon लिखा है. हालांकि, इसमें लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस वीडियो से संकेत मिले है कि जो फोन लॉन्च होगा उसमें 5 कैमरा होंगे और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस क्वालिटी के साथ आने वाला Nokia 9 PureView ही है.
Samsung के इस प्रमुख व्यक्ति को Galaxy Fold के लॉन्च पर हुई शर्मिदगी
अगर बात करें Nokia 9 PureView के फीचर्स की तो इस फोन की खासियत इसका रियर कैमरा है. इस फोन में कुल मिलाकर 6 कैमरा मौजूद है. इसका रियर कैमरा पेंटा सेटअप के साथ आता है. इसमें से पांच सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं. इन 5 मे से दो सेंसर RGB डाटा के साथ वहीं 3 सेंसर मोनोक्रोम डाटा है. वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है. नोकिया के मुताबिक, ये 6 कैमरा एक साथ काम कर सकते हैं. इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.इसमें 5.99 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें QHD रेजोल्यूशन दिया गया है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेकर्शन दी गई है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीब की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. यह एंड्रॉइड वन पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 3320 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. फोन में IP67 सर्टिफिकेशन मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G और ड्यूल VoLTE, USB 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई एसी, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Explore much more than meets the eye with the power of 5. Ultimate focal length control on the Nokia 9 PureView. Coming soon. #ExploreEveryDetail pic.twitter.com/l9RUWaGpH1
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) July 4, 2019
रिलायंस जियो के इस ख़ास अभियान से 30 करोड़ लोगों को होगा फायदा
MevoFit की इस स्मार्टवॉच में है कई ख़ास फीचर, मिलेगी 1 साल की वारंटी
Airtel 4G Hotspot है यूजर्स के लिए सुविधाजनक, मिल रहा जबरदस्त कैशबैक