जयपुर: राजस्थान उपचुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आज से नामांकन भी दाखिल होने लगे हैं, किन्तु अभी तक कांग्रेस और भाजपा से लेकर किसी भी अन्य दल ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। नेताओं द्वारा टिकट पाने के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक जोर लगाया जा रहा है, आला नेताओं के दरबारों में हाजिरी भरी जा रही है, उन्हें खुश करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस में टिकटों का पिटारा कब खुलेगा, इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख का बयान सामने आया है।
उल्लेखनीय है कि, राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें से चार सीटें झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा और रामगढ़ सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी। जबकि सलूंबर भाजपा, खींवसर RLP और चौरासी पर भारत आदिवासी पार्टी का विधायक था। कांग्रेस अपनी चारों सीटों को बरकरार रखते हुए तीन दूसरी सीटों पर भी पंजा छापने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है, इसीलिए दमदार उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। इस बीच राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि, सभी सीट को लेकर प्रत्याशी करीब-करीब तय कर लिए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए एक सीनियर ऑब्जर्वर की नियुक्ती की गई है। हर सीट पर सीनियर लीडर और बूथ लेवल की टीम भी गठित कर दी गई है।
डोटासरा ने कहा है कि, हमारी टीम हाईकमान को नाम भेजेगी। उसके बाद प्रत्याशियों की सूची आलाकमान की तरफ से जारी की जाएगी। डोटासरा के बयान के अनुसार, टिकट अंतिम क्षणों में ही सामने आएंगे ताकि बगावत को रोका जा सके। उपचुनाव में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी और RLP के साथ हुए समझौते को बरक़रार रखेगी या नहीं? इसका अभी तक फैसला नहीं हुआ है। यदि कांग्रेस का यह गठबंधन जारी रहता है तो भाजपा के लिए दिक्कतें बढ़ सकती है। डोटासरा ने कहा कि राज्य में उपचुनावों में अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन रहेगा या नहीं इसका निर्णय आलाकमान करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार से पिछले 10 महीने में प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है।
'जो भी दिखे, काट डालो..', मस्जिदों से हुआ ऐलान, बहराइच में घायल बुजुर्ग की आंखोदेखी
उत्तराखंड में UCC के नियम तैयार, सीएम धामी बोले- जल्द ही लागू करेंगे
'महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता सक्षम नहीं, राहुल से बात करेंगे..', सीट-शेयरिंग पर बोले संजय राउत