नई दिल्ली : अभी तक रेल की टिकेट को बुक करना उनके लिए आसान नहीं था जिनके पास साधारण मोबाइल फोन होते थे. वही अब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ऐलान किया है की अब साधारण स्मार्टफोन से भी टिकेट बुक करना आसान होगा, वही रेलवे स्टेशन पर कार्ड से पेमेंट किया जा सके इसलिए POS मशीने लगायी जाने की बात भी कही.
सुरेश प्रभु ने कहा, “हम ई-वॉलेट और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देंगे। उन यात्रियों का भी ध्यान रखा जा रहा है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। हमारा मंत्रालय पूरी तरह से डिजिटल इंडिया को प्रमोट कर रहा है। इसके तहत हमने सभी रेलवे स्टेशनों को वाइ-फाइ से लैस करेंगे”।
भारतीय रेल धीरे धीरे आधुनिकता की तरफ बढ़ता जा रहा है, इस अब बड़े बड़े सभी रेलवे स्टेशन को वाईफाई से लैश किया जायेगा. और कैशलेस भुकतान को बढ़ावा देने के लिए साधारण फ़ोन के लिए भी ई वालेट लांच किया गया है.