सिओल: परमाणु संधि को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रही तनातनी के बीच उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा है कि परमाणु वार्ता फिर से तभी आरंभ होगी जब अमेरिका उनकी मांगों को पूरी तरह से मंजूर कर लेगा. उत्तर कोरिया ने कहा कि US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पत्र मिला था जिसमें नेता किम जोंग-उन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति और किम के बीच जून 2018 से तीन मीटिंग हो चुकी है, किन्तु गत फरवरी में हुई हनोई बैठक के बाद से वार्ता को लेकर काफी हद तक तनाव बना हुआ है.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के सलाहकार किम क्ये ग्वान ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का बधाई पत्र अमेरिका से उत्तर कोरिया पहुंच चुका है. सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, ग्वान ने एक बयान में कहा कि, 'जैसा दुनिया ने माना है, यह सच है कि किम जोंग उन और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच निजी रिश्ते खराब नहीं हैं.' सलाहकार ने कहा कि, 'हमें अमेरिका द्वारा धोखा दिया जा रहा है, डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय तक हमें बातचीत में व्यस्त रखा गया और हमारे लिए यह समय बर्बाद हो गया.'
परमाणु वार्ता पर उन्होंने कहा कि वार्ता फिर से तभी आरंभ हो सकेगी जब उत्तर कोरिया द्वारा उठाए गए मसलों पर वॉशिंगटन की पूर्ण सहमति होगी. उत्तर कोरिया ने कभी भी आधिकारिक रूप से किम की आयु या जन्मतिथि की पुष्टि नहीं की है, किन्तु 8 जनवरी, 2014 को प्योंगयांग में एक प्रदर्शनी मैच से पहले बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा था.
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग का शिकार हुए जानवर, अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की मौत...
वैश्विक प्रमुख केनेथ रॉथ को होन्ग कोंग में नहीं मिला प्रवेश, जानें क्या है वजह