सिओल। तमाम तरह के वैश्विक विरोध के बाद भी उत्तर कोरिया हथियारों की होड़ में लगा है और एक के बाद एक हथियारों का परीक्षण करते जा रहा है। दरअसल उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को सी आॅफ जापान में बैलिस्टिक मिसाईल दागी। दरअसल 6 मार्च को पहले भी उत्तर कोरिया 4 मिसाईल्स दाग चुका है इनमें से 3 मिसाईल्स जापान के इकोनाॅमिक झोन में गिरी थीं।
हालांकि दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया की कार्रवाईयों को उकसावे वाली बताया जा रहा है। उसका कहना है कि हमारे द्वारा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उत्तर की मिसाईल मीडियम रेंज की केएन 15 बैलिस्टिक मिसाईल है।
उत्तर कोरिया ने इस तरह की मिसाईल ऐसे समय दागी जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका अपनी नज़र टेढ़ी कर सकता है और यह मामला यूएन में उठाया जा सकता है।
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति को किया बर्खास्त, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का था आरोप
नार्थ कोरिया के मिसाईल कार्यक्रम से बन रहे युद्ध के हालात, अमेरिका तैनात कर रहा मिसाईल
उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइलों का परीक्षण