प्योंग्यांग : उत्तर कोरिया ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका को एक बार फिर धमकी दी है। सरकार ने न्यूज एजेंसी के हवाले से बुधवार कहा कि वॉशिंगटन बातचीत के लिए जल्द सही कूटनीतिक प्रक्रिया अपनाए। वरना उसका धैर्य खत्म होने की कगार पर है।
अमेरिका ने अरब की खाड़ी में तैनात किया युद्धपोत, ईरान से बढ़ा तनाव
आकलन का तरीका बदले अमेरिका
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''अमेरिका को अपने आकलन का तरीका बदलना चाहिए, ताकि हम पिछले साल जून में हुई पहली मुलाकात के समझौते को बनाए रख सकें। अमेरिका को पिछले एक साल में हमारे रिश्तों में आए बदलाव को देखना चाहिए और जल्द से जल्द अपनी नीतियों पर फैसला लेना चाहिए, वरना काफी देर हो जाएगी क्योंकि धैर्य की भी एक सीमा होती है।
भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
हो चुकी है दोनों देशों की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और तानाशाह किम जोंग-उन की पहली मुलाकात सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप स्थित कापेला होटल में हुई थी। नेताओं की मुलाकात करीब 90 मिनट चली। इसमें 38 मिनट की निजी बातचीत भी शामिल थी। इसमें ट्रम्प ने किम को पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राजी कर लिया था। इसके लिए दोनों नेताओं ने एक करार पर दस्तखत किए थे। इसके बाद से ही उत्तर कोरिया ने कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया, जबकि इससे पहले किम हाइड्रोजन बम समेत 6 परमाणु परीक्षण कर चुके थे।
जम्मू कश्मीर के सुभाष काक को अमेरिका में मिला पद्म श्री सम्मान
इस थेरेपी से कंट्रोल हो सकेगा HIV एड्स, भारत ने UN से किया ये आग्रह