मैं अकेली नहीं, कारगिल शहीद की बेटी का कैम्पेन हुआ वायरल

मैं अकेली नहीं, कारगिल शहीद की बेटी का कैम्पेन हुआ वायरल
Share:

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बीते दिनों एआईएसए और एबीवीपी के बीच झगड़े हुए. इस मामले में कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक कैम्पैन की शुरुआत की. बता दे की वह लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट है. उनका यह पोस्ट कुछ दिन में ही वायरल हो गया है.

एआईएसए और एबीवीपी के बीच हुई हिंसा को लेकर गुरमेहर ने 22 फरवरी को अपना फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर चेंज करते हुए एक फोटो लगाई जिसमे वह एक तख्ती पकड़ी हुई हैं. उन्होंने #StudentsAgainstABVP हैशटैग के साथ लिखा कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती हूं, ABVP से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं, भारत का हर स्टूडेंट मेरे साथ है. उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि एबीवीपी का निर्दोष स्टूडेंट्स पर किया गया हमला परेशान करता है इसे रोका जाना चाहिए. यह हमला विरोध कर रहे लोगों पर नहीं था बल्कि यह लोकतंत्र के हर उस विचार पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है. यह आदर्शों, आजादी और देश के हर व्यक्ति के अधिकार पर हमला था.

गुरमेहर ने 22 फरवरी को फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर किया, जिसे उनके दोस्तों ने भी शेयर किया. यह पोस्ट वायरल होने पर देश के स्टूडेंट्स ने ऐसी ही तख्ती वाली प्रोफाइल पिक्चर अपने अकाउंट पर लगा दी है. यह भी बता दे कि गुरमेहर की इस पोस्ट को अब तक 2200 से ज्यादा बार शेयर किया है.

ये भी पढ़े 

कुमार विश्वास ने एबीवीपी को बताया पेशेवर गिरोह

रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस प्रमुख ने दी चेतावनी

दिल्ली रामजस कॉलेज में उमर खालिद को लेकर हंगामा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -