तमाम कार मेकर्स कंपनियों ने अपने मई महीने की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके है। ऐसे में TATA मोटर्स ने SUV कॉम्पैक्ट में फिर बाजी मारने में कामयाबी हासिल कर ली है। फिलहाल देश में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में TATA Nexon बेस्ट सेलिंग SUV है।
इन SUVs को दी कड़ी टक्कर: मई 2022 के आंकड़ों के अनुसार Hyundai Venue, क्रेटा, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, KIA सॉनेट और KIA सेल्टॉस के मुकाबले TATA Nexon अधिक बिकी है।
Nexon की कितनी यूनिट बिकीं?: मई माह में TATA Nexon की कुल 14,614 यूनिट को बेचा गया है। वहीं बीते वर्ष के इस माह के बारें में बात की जाए तो 2021 मई में इस कार की 6,439 यूनिट को बेचा गया था। कंपनी ने मई महीने में नेक्सॉन की बिक्री में 127% की ग्रोथ भी दर्ज कर ली गई थी।
Creta की बिक्री कितनी?: बता दें कि Nexon के अलावा Hyundai Creta सबसे अधिक बिकने वाली SUV रही और मई 2022 में इस कार की कुल 10,973 यूनिट को बेचा गया। अपने शानदार लुक और फीचर्स के दम पर टाटा नेक्सॉन का देश में बहुत अधिक क्रेज है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 6 माह से यह SUV देश में सबसे अधिक बिक रही है।
हुंडई जल्द ही पेश करने जा रही है Venue का नया एडिशन