नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेकैंया नायडू ने नोटबंदी का विरोध करने वाले विपक्षी दलांे के नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जो लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे है, वे यह नहीं चाहते है कि देश में से कालाधन खत्म हो जाये।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो फैसला लिया है, वह अटल है क्योंकि मोदी के खून में यह नहीं है कि वह किसी फैसले को वापस लें। नायडू ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। विपक्षी दल नोटबंदी को जबरन मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे है और इस कारण जनता भ्रमित हो रही है।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला साहस के साथ लिया है तथा इससे निश्चित ही देश का कालाधन खत्म होगा। नायडू का कहना है कि सरकार ईमानदार लोगों के साथ है, उन्हें किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। तकलीफ उन लोगांे को हो रही है, जिनके मन में कोई न कोई खोट है।
PM मोदी की टिप्पणियों से विचलित क्यों हो रही है कांग्रेस : वेकैंया नायडू