केवल JIO ही नहीं बल्कि आज से बढ़ गए इन चीजों के दाम

केवल JIO ही नहीं बल्कि आज से बढ़ गए इन चीजों के दाम
Share:

दिसंबर की आज से शुरुआत हो चुकी है। हालांकि दिसंबर में आपका बजट बिगड़ने वाला है, क्योंकि आज यानी 1 दिसंबर से इंडिया में कई सारी ऑनलाइन सर्विस के भाव और भी महंगे होने वाले है। इसमें ऑनलाइन पेमेंट से लेकर जियो रिचार्ज प्लान सहित तकरीबन चार जरूरी सर्विस शामिल हैं। इन सभी सर्विस का दाम में 20 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। मतलब आपका मंथली खर्च तकरीबन 50 प्रतिशत तक बढ़ने वाला है। तमलब अगर आप प्रतिमाह खर्च 1000 रुपये था, जो यह बढ़कर 1500 रुपये होने वाला है। 

Jio रिचार्ज प्लान: Reliance Jio  के नए टैरिफ प्लान आज यानी 1 दिसंबर 2021 से देशभर लागू किए जा चुके है।  जिसमे तकरीबन 480 रुपये की अधिकतम वृद्धि की गई है। ऐसे में JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान के स्थान पर 91 रुपये देने होंगे। जबकि 129 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान 155 RS की राशि देनी होगी। JIO ने अपने सालाना रिजार्ज प्लान में सबसे अधिक 480 रुपये की वृद्धि कर दी है। JIO का 365 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए 2399 रुपये की बजाय 2879 रूपए भरने होंगे।

DTH रिचार्ज: अगर आप TV देखने के शौकीन हैं, तो आज से आपको कुछ चुनिंदा चैनल्स के लिए महंगा रिचार्ज भी करवाना पड़ सकता है। यूजर्स को STAR PLUS, COLORS, SONY, ZEE जैसे चैनल्स को देखने के लिए 50 प्रतिशत अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। मौजूदा वक्त में इन चैनल्स की औसत मूल्य  49 रुपये प्रति माह है, जिसे बढ़ाकर 69 रुपये हर महीने किया जा सकता है। sony चैनल को देखने के लिए 39 रुपये के स्थान 71 रुपये प्रतिमाह देना होगा। इसी तरह ZEE चैनल के लिए 39 रुपये की बजाय 1 दिसंबर से 49 रुपये हर महीने के हिसाब से चार्ज  किया जाने वाला है। जबिक Viacom18 चैनलों के लिए प्रतिमाह 25 रुपये की जगह 39 रुपये देने होंगे।

इलॉन मस्क ने पराग अग्रवाल की प्रशंसा की

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 11T, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे खुश

अंतिम तिथि से पहले IIT रुड़की के इन पदों के लिए करें आवेदन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -