नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस बार किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं प्राप्त हुआ है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं. ऐसे में अब सबकी नजर बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं. जनता दल यूनाइटेड के खाते में 12 और टीडीपी के खाते में 16 सीटें आई हैं. दोनों को मिलाकर कुल 28 सीटें होती हैं, जो मौजूदा परिस्थिति में बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं.
नजर केवल इन्हीं दोनों पार्टियों के कदम पर नहीं टिकी हैं, उन निर्दलीय सांसदों और पार्टियों पर भी टिकीं जो ना एनडीए का हिस्सा है तथा ना इंडिया गठबंधन का. ऐसे सांसदों का आंकड़ा 17 है. ये सांसद भी सरकार का भविष्य तय कर सकते हैं.
कौन हैं वो 17 सांसद?
1- पप्पू यादव - निर्दलीय
2- ओवैसी -AIMIM
3- चंद्रशेखर आजाद -आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
4- सबरजीत सिंह खालसा -निर्दलीय
5- अमृतपाल सिंह- निर्दलीय
6-विशाल पाटिल -निर्दलीय
7- इंजीनियर राशिद -निर्दलीय
8- पटेल उमेशभाई -निर्दलीय
9- मोहम्मद हनीफा -निर्दलीय
10-रिकी एन्ड्रयू- पीपुल्स पार्टी
11-रिचर्ड वानलालहमंगइहा -झोरम पीपुल्स मुवमेंट
12-हरसिमरत कौर बादल -शिरोमणि अकाली दल
13-पेद्दीरेड्डी वेंकट मिधुन रेड्डी -YSRCP
14-अविनाश रेड्डी -YSRCP
15-थानुज रानी- YSRCP
16-गुरुमूर्ति मैडिला -YSRCP
17-जोयंता बसुमतारी- UPPL
कैसा रहेगा PM मोदी का तीसरा कार्यकाल? इन ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी
जबलपुर में बड़ा हादसा, रेत की अवैध खदान धंसने से 3 की हुई मौत, खतरे में है कइयों की जान