पटना: बिहार का सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले को लेकर नीतीश कुमार सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। आरसीपी सिंह ने आज यानी गुरुवार (8 जून) को राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केवल पुल ही नहीं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार की पूरी इमेज ही गंगा में समाहित हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, नालंदा के अंतर्गत आने वाले अजनौरा गांव में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के तौर पर तो नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वे जितने दिन भी सीएम के कुर्सी पर हैं, एक मूर्ति के रूप में हैं। अब उस मूर्ति में कोई आत्मा नहीं बची है। बिहार के लोगों को सरकार पर से विश्वास उठ चुका है। आरसीपी सिंह ने कहा कि पुल गिरने की पूरी छानबीन होने चाहिए।
वहीं, दूसरी तरफ बिहार भाजपा सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने मामले की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। 9 जून को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जून को गवर्नर से मुलाकात करेगा तथा उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह करेगा।
'15 विपक्षी दलों की एकता देखकर डर गई है भाजपा..', 23 जून की बैठक को लेकर बोले तेजस्वी यादव
मुझसे 50 लाख ले लिए, अब पहचान भी नहीं रहे..!, कांग्रेस मंत्री महेश जोशी पर FIR दर्ज
'विदेश से भारत की आलोचना करना, राहुल की आदत..', जयशंकर बोले- यदि देश में लोकतंत्र नहीं होता तो...