उज्जैन : नोटबंदी को लेकर उपजी परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों का कहना है कि नोट नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानी झेलना पड़ रही है, हालांकि लोगों को इस बात की भी उम्मीद है कि कुछ दिनों में परेशानी खत्म हो जायेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर का समय मांगा है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के कारण न केवल बैंकों में लोगों की कतार लग रही है वहीं एटीएम में भी नोट निकालने के लिये लोग सुबह से ही पहुंच रहे है। बुधवार को भी शहर की सभी बैंकों व एटीएम में लोगों की कतार देखी गई। इधर लोगों की शिकायत है कि एटीएम में नोट भरे नहीं गये और वहीं अधिकांश एटीएम में इतनी भीड़ है कि कतार में खड़े रहने की ही हिम्मत नहीं होती।
शिकायत मिली है कि एटीएम में खड़े लोग विवाद करने से भी चूक नहीं रहे है। जिनके घरों में मांगलिक कार्य है, उन्हें तो बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर उन लोगों को खुल्ले की दिक्कत हो रही है जिनके पास नये दो हजार और पांच सौ रूपये के नोट आ गये है।