देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक ही 500 और 1000 के नोट के बन्द होने की घोषणा से पूरे भारतवर्ष को चोंका कर रख दिया. लेकिन इसके साथ ही यह भी बताया कि इसके बदले में 500 और 2000 के नए नोट जारी किए जा रहे है. आज से देशभर की बैंको में यह नोट आ भी चुके है. लेकिन अब भी लोगों में 1000 के नोट को लेकर चिंता बनी हुई है.
अब इस 1000 के नोट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. जिसके अनुसार यह बताया जा रहा है कि जल्द ही 1000 के नोट फिर से जारी किए जा रहे है.
इस बारे में बताते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने कहा है कि सरकार जल्द से जल्द 1000 का नोट भी जारी करने वाली है. इससे आमजन को काफी सुविधा होने वाली है. गौरतलब है कि मोदी की इस घोषणा के बाद से ही देशभर में हलचल दिखाई दे रही है.
पांच सौ, हजार ने बिगाड़े लोगों के रिश्ते