लखनऊ: उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर इन दिनों उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है। यहां से 10 बार MLA रहे आजम खान को अयोग्य घोषित किए जाने और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने के बाद यह उपचुनाव हो रहा है। भले ही आजम खान इस चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरे हैं, मगर चुनाव में वही सबसे बड़ा फैक्टर हैं। इस बीच आजम खान पर सरकार की नजर टेढ़ी है, तो उनके समर्थक भी साथ छोड़ते नज़र आ रहे हैं। इन समर्थकों के साथ छोड़ने पर आजम खान ने तंज कसा है और उन्हें गद्दार करार दिया है।
इतना ही नहीं तंज कसते हुए आजम खान ने कहा है कि, 9 दिसंबर को रामपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद ‘अब्दुल’ भाजपा के घर पोछा लगाएगा। आजम खान ने रामपुर के नालापार में सोमवार (28 नवंबर) रात को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है। आजम खान ने कहा है कि अब्दुल (मुसलमान तबका) अब दरी नहीं बिछाएगा और यह कह कर वो मेरा साथ छोड़ कर चला गया।
आज़म खान ने कहा कि, अब्दुल जब आया था, तब मैंने उसके लिए ‘रेड कारपेट’ बिछाया था। 8 दिसंबर के बाद अब्दुल उनके (भाजपा) के पास पोछा लगाएगा। इतना ही नहीं आज़म खान ने भाजपा के साथ जाने वाले लोगों को भ्रष्ट और गद्दार बताया है। आजम खान ने कहा कि, 'जितने भी ठेकेदार और मालदार थे, वह अपनी जमीनों का अपनी जायदाद का हिसाब नहीं दे सके, इसलिए वह सब चले गए। जितने भी गद्दार थे, सब चले गए और अब केवल वफादार रह गए हैं।'
आपके रावण की तरह 100 सिर हैं क्या ? पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला
गुजरात AAP अध्यक्ष ने हिन्दू संस्कारों को बताया BULLSHIT ! सामने आया इटालिया का Video
'अधिकारियों को मुर्गा बनाकर पीट रही है ED और IT की टीम', CM बघेल ने लगाया हैरतंअगेज आरोप