दुनिया भर में अपने टेक्नोलॉजी का लोहा मनवा चुकी कंपनी एप्पल अपने नये प्रोडक्ट को भारत में बेचेगी. इन सारी डिवाइसों में जीएसटी के चलते प्रोडक्ट की कीमत में कमी तो आएगी. जैसे हमने और अपने पहले ही सुना होगा. वही नये प्रोडक्ट की लिस्ट में शामिल है आईपैड प्रो. कंपनी के इस नये डीवीएस के नये 10.5 इंच वाले आईपैड प्रो की कीमत 52,900 रूपये से शुरू होगी. इसके अलावा आपको 64 जीबी मॉडल की कीमत 71,900 रूपये और 512 जीबी मॉडल 87,900 रूपये में मिलेगा.
वही दूसरी और 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो की कीमत वाले वाई- फाई ओनली डिवाइस को ग्राहक 63,500 रूपये (64 जीबी )की कीमत देकर अपना बना सकता है. इस साइज में भी दो और वेरिएंट है. जिनमे शामिल है 256 जीबी वाले वेरिएंट को 70,900 रूपये में और 512 जीबी वाले वेरिएंट को 86,400 रूपये है. वही वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल के लिए ग्राहक को 74,100 की कीमत तथा 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,400 रूपये और 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 97,000 रूपये होगी.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Apple के इन सब नये डिवाइस को जल्द ही भारत में ख़रीदा जा सकेगा
नये Apple macbook और Apple ipad pro की कीमत में अंतर
एप्पल के नए डिवाइस 10 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, कीमत और वेरिएंट जानिए