अब जमशेदपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, रामनवमी के झंडे पर मांस डालने को लेकर हुआ बवाल, धारा 144 लागू

अब जमशेदपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, रामनवमी के झंडे पर मांस डालने को लेकर हुआ बवाल, धारा 144 लागू
Share:

रायपुर: झारखंड के जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धार्मिक झंडे के अपमान को लेकर दो पक्षों में शुरू हुए विवाद के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यहां ईंट-पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुईं हैं, जिसके बाद इलाके में CrPC की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि, इस दौरान, हिंसक भीड़ ने बहुत उत्पात मचाया और दुकानों एवं ऑटो-रिक्शा को आगा के हवाले कर दिया। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। अधिकारियों ने बताया है कि कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उप-संभागीय अधिकारी (धलभूम) पीयूष सिन्हा ने बताया है कि, 'दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।'

वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने बताया है कि कुछ असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने उनकी साजिश को नाकाम करने के लिए आम नागरिकों से सहयोग का आग्रह किया। पुलिस ने बताया कि इलाके में शनिवार रात तब से ही तनाव फैल गया है, जब एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने रामनवमी के ध्वज पर मांस का एक टुकड़ा चिपका पाया।  जिसके बाद दो समुदायों में हिंसा हो गई। 

वाराणसी के होटल से तेजप्रताप यादव को निकाला बाहर! अब मैनेजर ने बताई उस दिन की सच्चाई

Air India ने अचानक कैंसिल कर दी अपनी कई फ्लाइट्स, भड़के यात्री

तमिलनाडु में किसने तोड़ा छत्रपति शिवजी की प्रतिमा का सिर ? भारत माता की जय के नारे लगाकर लोगों ने किया विरोध

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -