अब हर दिन टीचर को बताना होगा छात्रों को कौन सा टॉपिक पढ़ाया?

अब हर दिन टीचर को बताना होगा छात्रों को कौन सा टॉपिक पढ़ाया?
Share:

पटना: बिहार के शिक्षा विभाग ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) सहित प्रदेश के अन्य यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की कक्षा को लेकर सख्ती की है। इसके साथ TMBU ने भी कॉलेज और विभागों में कक्षा नहीं लेने वाले अध्यापकों पर भी शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है। अध्यापकों को प्रतिदिन बताना होगा कि उन्होंने किस कक्षा में छात्रों का कौन सा टॉपिक पढ़ाया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर कॉलेजों एवं विभागों से विश्वविद्यालय ने मांगा है। जिससे जानकारी हो कि शिक्षक कक्षा में किस तरह के टॉपिक सिलेबस के मुताबिक, छात्रों को पढ़ा रहे हैं।

वही यह रिपोर्ट संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष को तैयार करनी होती है। वे लोग रिपोर्ट तैयार कर संबंधित प्राचार्य या पीजी विभागों के हेड से अग्रसारित कर भेजा जाता है। इस रिपोर्ट में कक्षा में कितने छात्र नामांकित हैं, कितने छात्र मौजूद हुए, किस अध्यापक ने किस कक्षा में कौन सा टॉपिक पढ़ाया है। इसकी पूरी डिटेल होती है, संबंधित शिक्षक दिए गए फार्मेट पर अपना हस्ताक्षर करते हैं। प्रतिदिन कॉलेजों एवं विभागों से डेली रिपोर्ट विवि और को भेजी जा रही है। इसमें अध्यापकों की मौजूदगी की भी मॉनिटरिंग हो रही

TMBU के प्रतिकुलपति डॉ रमेश कुमार ने कहा कि कक्षा व टॉपिक से जुड़ी रिपोर्ट कॉलेज एवं विभागों से विवि को भेजी जाती है। कॉलेज और विभागों में अध्यापकों एवं छात्रों के उपस्थिति की मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश पर की जा रही है। शिक्षा विभाग समय-समय पर समीक्षा के चलते इसकी जानकारी लेती है। विवि में कई बार परीक्षा तिथि जारी होने के पश्चात छात्रों द्वारा सिलेबस पूरा नहीं होने की शिकायत की जाती है। इस स्थिति में अध्यापकों का कहना होता है कि सिलेबस पूरा कर दिया गया है, जबकि विद्यार्थी सिलेबस पूरा नहीं होने की बात करते हैं। इस व्यवस्था से प्रत्येक कक्षा के बारे में पूरी जानकारी विवि को हर कॉलेज एवं विभाग के सिलेबस की स्थिति के बारे मे जानकारी मिलते रहती है।

PFI नेता अब्दुल रजाक को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, भारत को 'इस्लामी राष्ट्र' बनाने के मिशन पर काम कर रहा है ये कट्टरपंथी संगठन

65 साल में पहली बार बिजली कंपनी को हुआ 422 करोड़ का फायदा, जानिए कैसे?

'500 रुपए में सिलेंडर से लेकर महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए तक', जनता के लिए कमलनाथ ने किए 11 बड़े ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -