बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब कई महीने बीत चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए उनके परिवार वाले और फैंस निरंतर प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में अब सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस के साथ मिलकर 'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का फैसला किया है।
दरअसल, श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, 'न्याय और सच के लिए #MannKiBaat4SSR अपनी आवाज बुलंद करने का एक बहुत अच्छा अवसर है। हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं कि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है। मैं अपने इस परिवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे।'
जानिए केसा रहेगा कार्यक्रम: 'मन की बात' के जरिए लोग सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे। इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में किए गए मैसेज में पीएमओ और पीएम के अन्य आधिकारिक अकाउंट हैंडल्स को टैग करना है। ऐसे में फैंस अपनी बात 14 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं।
This seems like a good opportunity to raise our voices for justice and truth #MannKiBaat4SSR We can stay united in this endeavor and show that public is awaiting justice. I even want to thank my extended family to always stand by us. Much Love pic.twitter.com/83W8VY764R
Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 12, 2020
तलाक के बाद भी कौन उठता है करिश्मा और बच्चों का खर्च, जानिए पूरी खबर
अब IAS बनने में छात्रों की मदद करेंगे सोनू सूद, अपनी माँ के नाम से शुरू की स्कॉलरशिप