भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में 66 नए दीनदयाल रसोई केन्द्रों का शुभारंभ करते हुए बड़ा ऐलान किया। प्रदेश में अब दीनदयाल रसोई के जरिए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को 5 रुपये में भरपेट भोजन प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के हिसाब से मिल रहा था, मगर आज से 5 रुपये प्रति थाली में लोग भरपेट भोजन कर पाएंगे।
वही इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को पट्टे भी प्रदान किए। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन लोगों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं बन सके, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थायी रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर अब मध्य प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन प्राप्त होगा। बता दे कि बीते कई दिनों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किए है।
अतिथि शिक्षकों के लिए CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, मानदेय में की बढ़ोतरी
आदित्य-L1 की सफल लॉन्चिंग के बीच ISRO प्रमुख ने दी चंद्रयान-3 को लेकर ये खुशखबरी
CDS चौहान और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए 'बाबा' के दर्शन, बोले- 'महाकाल के भरोसे दुनिया चल रही'