नई दिल्ली - खबर है कि हीरो ग्रुप बैंकिंग कारोबार में उतरेगा. हीरो मोटो के चेयरमैन पवनकांत मुंजाल के अनुसार इसके लिए जल्द वो रिजर्व बैंक में अर्जी देंगे. उधर , हीरो फिनकॉर्प ने देश में अपनी जड़ें मज़बूत करने की दिशा में आज एक बड़ा ऐलान किया है. अपनी विस्तार योजनाओं के तहत कंपनी ने 1 हज़ार करोड़ रुपए जुटाए हैं.
कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल कहां करेगी इसका खुलासा करते हुए कंपनी के जेएमडी और सीईओ अभिमन्यु मुंजाल ने कहा कि इस रकम में आधे से ज्यादा निवेश 570 करोड़ रुपए क्रिस कैपिटल ने किया है. इसके साथ-साथ क्रेडिट सुईस ने 132 करोड़ रुपये और हीरो ग्रुप ने 300 करोड़ हीरो फिनकॉर्प में लगाने की घोषणा की है.
उल्लेखनीय है कि हीरो फिनकॉर्प इस पैसे का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने और नई टेक्नोलॉजी लाने में करेगी. अभी हीरो फिनकॉर्प का सबसे ज्यादा बिज़नेस 2-व्हीलर फाइनेंस से आता है पर अब कंपनी कार फाइनेंस, पुराने वाहनों के फाइनेंस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और होम क्रेडिट पर अपना फोकस बढाएगी इसके अलावा ग्रामीण बाजार पर भी कंपनी जोर देगी.