अब हर 16 जनवरी को मनाया जाएगा National Start-Up Day, जानिए पीएम मोदी ने क्यों किया ये ऐलान

अब हर 16 जनवरी को मनाया जाएगा National Start-Up Day, जानिए पीएम मोदी ने क्यों किया ये ऐलान
Share:

नई दिल्ली: देश का भविष्य कैसा हो, इसके लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी भविष्य के कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. Start-Up India के 6 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान देश में उभरते स्टार्टअप्स की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा देश के उन तमाम स्टार्ट-अप्स को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्ट-अप्स की विश्व में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के तौर पर मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस दशक को देश का Techade (प्रौद्योगिकी का दशक) कहा जा रहा है. इस दशक में Innovation, entrepreneurship और start-up इकोसिस्टम को सशक्त करने के लिए सरकार बड़े स्तर पर परिवर्तन कर रही है.’

पीएम मोदी ने उद्यमशीलता, इनोवेशन को सरकारी प्रक्रियाओं के जाल से मुक्त कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए institutional mechanism का निर्माण करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि, 'हमारी कोशिश, देश में बचपन से ही Students में innovation के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने, innovation को institutionalise करने का है. 9 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स, आज बच्चों को स्कूलों में innovate करने, नए Ideas पर काम करने का अवसर दे रही हैं.’

ब्रिटिश जीडीपी के आकंड़ो ने पूर्व-महामारी के स्तर को पार किया

दुबई से भारत आ रहे दो विमानों की टक्कर होते-होते बची, जांच के आदेश जारी

आज अपना 74वां सेना दिवस मना रही इंडियन आर्मी, पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -