बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा रेल का टिकट

बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा रेल का टिकट
Share:

नई दिल्ली - भारतीय रेलवे ने यात्री टिकट सेवा को आधार कार्ड से जोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. अधिकारियों के अनुसार इसका मकसद टिकटों की काला बाजारी  पर लगाम लगाना है.रेलवे का यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई उस टिप्पणी के सन्दर्भ में आया है जिसमें कहा गया था कि आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं के लाभों के लिए जरुरी नहीं बनाया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार इस योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में वरिष्ठ नागरिक ,स्वतंत्रता सेनानी और दिव्यांगो जैसी आरक्षित छूटों के लिए आधार कार्ड जरुरी किया जाएगा.पहले चरण की नीति 15 दिन में लागू हो जाएगी. दूसरा चरण लागू करने में दो माह लगेंगे. शुरू में आधार कार्ड की जरूरत आरक्षित टिकट बुक कराने के लिए होगी. बाद में इसे सभी प्रकार के टिकटों के लिए लागू कर दिया जाएगा.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 96 फीसद भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड है इसलिए इसे लागू करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी . यात्रा के दौरान टिकट पर प्रिंट आधार कार्ड नंबर टीटीई को दिए गए मोबाईल डिवाइस में दर्ज किये जाएंगे..नंबर  दर्ज करते ही मोबाइल में यात्री की सारी सूचनाएं फोटो सहित आ जाएगी इससे यात्री को प्रमाणित करने में आसानी होगी.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -