भोपाल: सिंधिया समर्थक मंत्री निरंतर विवादित बयान देने में आगे रहे हैं। अब हाल ही में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक विवादित बयान दे दिया है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि, ''मैंने अधिकारियों से कह दिया था कि नियम तोड़ाे या कानून तोड़ाे, लेकिन सड़क बनाकर दो।'' जी दरअसल सिसोदिया बीते रविवार को गुना से 7 किलोमीटर दूर बजरंगगढ़ में बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। महेंद्र सिंह सिसोदिया से पहले ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने भी एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने ग्वालियर में कहा था, 'पेट्रोल महंगा है, तो साइकिल से सब्जी मंडी जाओ।’
इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में फीस कम कराने आए अभिभावकों से कहा कि ‘मरना है, तो मर जाओ, हमें फर्क नहीं पड़ता।' अब बीते कल कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि, ''वर्षों से यहां के निवासियों की सड़क की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। हमने और विधायक ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की। बजट का अभाव था। कोई रास्ता निकलकर इस सड़क को बनाने के प्रयास किए। जिला पंचायत CEO से कहा, पंचायत में बजट हो तो रास्ता निकालो।''
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'करोड़ों की लागत आएगी, तो यह मुमकिन नहीं है। फिर प्रधानमंत्री सड़क योजना की फाइल बुलवाई। सभी अधिकारियों को बिठाकर चर्चा की। उन्होंने भी पहले थोड़ी आनाकानी की, तो मैंने कहा ‘नहीं, यह सड़क मुझे कैसे भी चाहिए। चाहे रास्ता कुछ भी निकालो। नियम तोड़ो, कानून तोड़ो, मगर बजरंगगढ़ की रोड स्वीकृत करके दो।' आप सभी को बता दें कि बीते रविवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने करीब ढाई करोड़ रुपए से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान मंत्री सिसोदिया ने कहा, ''स्व। माधवराव सिंधिया का सांसद प्रतिनिधि रहते हुए निरंतर यहां काम किया है। कस्बे के नागरिकों की प्रमुख मांग सड़क की थी। विधायक गोपीलाल जाटव से भी नागरिकों ने कई बार मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे। सड़क के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई विभागों से इसे लेकर बात हुई, तब जाकर बमुश्किल सड़क बनाने का रास्ता साफ हो पाया।''
आज CoWin Global Conclave को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ग्लोबली लॉन्च होगा CoWIN ऐप
दिग्विजय सिंह ने कसा मोहन भागवत पर तंज, बोले- 'मुसलमानों को प्रताड़ित किया है'
फिल्म क्रिटिक्स पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा- 'हम उन्हें अनावश्यक लगते हैं'