अक्सर देखा जाता है कि 12वी कक्षा पास करने के बाद कई छात्र-छात्राएं अपने मूल क्षेत्र को छोड़कर अपने सपनो को रफ़्तार देने के लिए किसी नए शहर में अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए चले जाते है। कॉलेज और स्कूल लाइफ होती ही है, मस्ती करने के लिए लेकिन क्या आप जानते है इस मस्ती के साथ हम अच्छा पैसा भी बचत कर सकते है। तो आइये जानते है, ऐसे ही कुछ सेविंग्स करने के तरीको को...
बजट बनाएं: यह किसी भी प्रकार की आर्थिक बचत करने का पहला नियम है। जब भी आप बजट तैयार करे,तब अपनी वर्कशीट पर दो सेक्शन बनाएं। जिसमे अपने गैर जरूरी और जरूरी व्ययों का ब्यौरा रखे। उस काम को अधिक प्राथमिकता दे। जो सबसे ज्यादा जरूरी है। दिखावट के लिए बेकार पैसा खर्च करने से बचे।
पार्ट टाइम जॉब करे: स्टूडेंट्स अक्सर पढाई से या अपने निजी काम से फ्री होने के बाद या वीकेंड पर घर में बेड पर आराम फरमाते, टीवी देखते और अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल जाते है। अतः अच्छा होगा कि इस खाली समय को आप पार्ट टाइम जॉब में लगा दे। यह आय और बजट दोनों का अच्छा साधन है। इससे आप वीकेंड में खाली बैठने की बोरियत से भी बचेंगे।
यात्रा करते समय करे बचत: कॉलेज जाना हो या फिर दोस्तों के साथ कही घूमने, आप हमेशा प्रयास करे कि आने-जाने के लिए पब्लिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जाए। इससे आपका काफी पैसा सेविंग्स होगा।
IFFI फेस्टिवल में पंकज त्रिपाठी ने कह डाली ये बात
जानिए कैसे चर्चाओं में आए डॉन चीडल
महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के बारे में कितना जानते हैं आप