फ्लिपकार्ट की इस सेल में Vivo T1 5G को 20,990 रुपये के लॉन्च प्राइस की जगह 19% के डिस्काउंट के उपरांत केवल 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते वक़्त एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते है, तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जिससे Vivo T1 5G को आप 15,990 रुपये में खरीद सकते है.
Vivo T1 5G पर भारी छूट: फ्लिपकार्ट की इस सेल में Vivo T1 5G को 20,990 रुपये के लॉन्च मूल्य के स्थान पर 19% के डिस्काउंट के उपरांत केवल 16,990 रुपये में ही सेल किया जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते वक़्त एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा जिससे Vivo T1 5G को आप 15,990 रुपये में खरीद सकते है.
ऐसे खरीदें 2,990 रुपये में : Flipkart Month-End Mobiles Fest की इस डील में आपको एक एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया गया है जिससे आप Vivo T1 5G को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदकर 13 हजार रुपये तक में बेच सकते है. इस एक्सचेंज ऑफर का अगर आपको पूरा लाभ भी दिया जा रहा है, तो आपके लिए Vivo T1 5G का मूल्य 15,990 रुपये से कम होकर केवल 2,990 रुपये रहने वाली है.
Vivo T1 5G के फीचर्स: Vivo T1 5G में आपको 6GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा रहा है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करने वाला यह 5G स्मार्टफोन 6.58-इंच के फुल HD+ LCD डिस्प्ले, 2,408 x 1,080 पिक्सल के रेसोल्यूशन और 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया जा रहा है. एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले Vivo T1 5G में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप भी दिया जाने वाला है 50MP का प्राइमरी सेन्सर, 2-2MP के बाकी सेन्सर शामिल हैं. जिसमे आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. बैटरी के बारें में बात की जाए Vivo के इस 5G Smartphone में आपको 5,000mAh की बैटरी भी दी जा रही है.
आज Vivo लॉन्च करने वाला है अपना नया Pad, जानिए क्या है इसकी खासियत
WhatsApp में जल्द ही जुड़ने जा रहा है एक और खास फीचर, जानिए...?
क्या आप भी जीतना चाहते है हजारों रुपए का इनाम तो बस करें ये काम