नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक अपने यूज़र के लिए नयी नयी तकनिकी लेकर आता रहता है इसी वजह से फेसबुक का दबदबा सोशल मीडिया पर लगातार बना हुआ है. और अब एक नयी खबर आयी है कि फेसबुक अपने यूज़र को ये बताएगा कि आपके आस पास फ्री वाई फाई कहा मिलेगा. फेसबुक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है.
फेसबुक के एक प्रवक्ता के मुताबिक, 'लोगों को उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में मदद करने के मकसद से हम एक नए फीचर की शुरुआत करने जा रहे हैं जो उनके आस पास के ओपन वाईफाई के बारे में बताएगा. फिलहाल ये फीचर्स सिर्फ चुनिंदा देशों में ही दिया जा रहा है.'
IOS के फेसबुक एप्प से लिए गए स्क्रीनशॉट टेक पोर्टल द्वारा जारी किये गए है . इसमें फेसबुक के मेन्यू में Enable Find Wi-Fi ऑप्शन साफ तौर से देखा जा सकता है. यहां से यूजर इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं. हालांकि इसे यूज करने के लिए फेसबुक एप्प को आप अपनी लोकेशन की सटीक जानकारी देंगे. यानी की आपको लोकेशन की परमिशन को एनेबल करना होगा.
फेक न्यूज़ के लिए फेसबुक बना रहा है रणनीति
लेईको और कूलपैड मिलकर करेगे नए 6GB रैम वाले कूल मॉडल को लांच