नई दिल्ली: इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के चलते आजकल सारी चीज़ें ऑनलाइन हो गई हैं, बस बुकिंग, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग, खाने के आर्डर से लेकर घर पर राशन मंगाने तक के लिए एप्स बन गई है, जिसके द्वारा आज उपभोक्ता हर चीज़ को घर बैठे ही आर्डर कर सकता है और घर पर ही उसकी डिलीवरी भी पा सकता है. इंटरनेट के बढ़ते उपभोक्ताओं को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने भी अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली ट्रैन की जानकारी सोशल मेसेजिंग एप व्हाट्सएप्प पर देने का फैसला किया है.
बिहार में रेलवे टेंडर स्कैम फिर गर्माया
इसके द्वारा आप आने व्हाट्सएप्प से ही ट्रैन की लोकेशन की जांच कर सकेंगे. अब आपको इसकी जानकारी लेने के लिए पूछताछ केंद्र जाने की जरुरत नहीं है कि आपकी ट्रैन कब तक आएगी और किस प्लेटफार्म पर आएगी. अब आपको इसकी तमाम जानकारी अपने व्हाट्सएप्प पर ही मिल जाएगी. भारत में इस समय व्हाट्सएप्प के 20 करोड़ उपभोक्ता हैं, इसी तथ्य को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये कदम उठाया है.
VIDEO : दुनिया के रूह कंपा देने वाले रेलवे ट्रैक बनाने में गई थी 1 लाख जानें
इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको 7349389104 पर व्हाट्सएप्प के साथ जुड़ना है, फिर जब भी आप अपनी ट्रैन की लोकेशन जानना चाहें, तो आपको अपनी ट्रैन का नंबर, इस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप्प करना होगा मैसेज भेजने के बाद 10 सेकेंड के भीतर में आपको आपकी ट्रेन का लाइव अपडेट मिल जाएगा, मैसेज में आपको, ट्रेन कहां है, कितनी देर में अगले स्टेशन पर पहुंचेगी और कितनी देरी से चल रही है, ऐसी सभी जानकारियां मिल जाएगी.
खबरें और भी:-
रेलवे भर्ती : 12वीं पास जल्द करें आवेदन, फ्रेशर की है आवश्यकता