भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग अधीन पब्लिक सेक्टर की कंपनी न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने रावतभाटा राजस्थान पोर्टल पर विभिन्न डिपार्टमेंटों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एनपीसीआईएल द्वारा 31 अक्टूबर को जारी विज्ञापन (सं. RR Site/HRM/01/2020) के मुताबिक, टोटल 382 स्टाईपेंड ट्रेनी, साइंटिफिक असिस्टेंट तथा अन्य पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक एवं योग्य केंडिडेट एनपीसीआईएल के भर्ती वेबसाइट, npcilcareers.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई कर सकते हैं।
एनपीसीआईएल भर्ती 2020 अधिसूचना यहां देखें: https://npcilcareers.co.in/RAPS2020/documents/advt.pdf
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 3 नवंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 24 नवंबर 2020
पदों का विवरण:
स्टाईपेंड ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट – 176 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) - 1 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एफएण्डए) - 4 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (सीएण्डएमएम) - 5 पद
स्टेनो ग्रेड 1 - 6 पद
सब-ऑफिसर/बी- 1 पद
लीडिंग फायरमैन /ए- 3 पद
ड्राइवर-कम-पम्प ऑपरेटर – कम – फायरमैन - 10 पद
ऑनलाइन आवेदन स्टेप 2 – यहां करें लॉगिन और अप्लीकेशन सबमिट: https://npcilcareers.co.in/RAPS2020/candidate/candidate.aspx
ऐसे करें आवेदन:
अप्लाई करने के इच्छुक केंडिडेट को एनपीसीआईएल के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात् होम पेज पर ही दिये गये भर्ती से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात, नये पेज पर अप्लाई सेक्शन में पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् नये पेज पर मांगे गये विवरणो को भरकर सबमिट करके केंडिडेट पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद जारी किये गये यूजर आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके केंडिडेट अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन स्टेप 1 – यहां करें रजिस्ट्रेशन: https://npcilcareers.co.in/RAPS2020/candidate/Register.aspx
इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज़्मा रिसर्च में ग्रेजुएट और अपरेंटिस के पदों पर हो रही है भर्ती, देंखे विवरण
प्रोजेक्ट व ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन