ईटानगर : प्रदेश में एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और परिवार के 6 अन्य लोगों की एक हमले में मौत हो गई है। घटना अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के बोगापानी गांव में हुई। जहां हमलावरों ने विधायक तिरोंग अबो समेत सात लोगों की मृत्यु कर दी। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
पाकिस्तान में सिख दुकानदार रोजदारों को दे रहे छूट, समाज में फैला रहे एकता का सन्देश
हमले की हुई जमकर निंदा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनराड संगमा ने कहा कि अरुणाचल के विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार की मौत की सूचना से एनपीपी बेहद स्तब्ध और दुखी है। हम क्रूर हमले की निंदा करते हैं और गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी से ऐसे हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
Vivo का ये स्मार्टफोन 8GB रैम से होगा लैस
जानकारी के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमला संदिग्ध नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) के आतंकियों द्वारा किया गया है। बता दें कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड एक नागा विद्रोही समूह है। देश में हुए लोकसभा चुनावों के बाद अब इस तरह की तमाम वारदात सामने आती जा रही है. इससे पहले भी कई जगह इस तरह की घटना हो चुकी है.
अगर उठाना है 400MB अतिरिक्त डाटा लाभ तो, ये है Airtel प्लान
आज से वापस ट्रैक पर लौट आएंगी ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनें
आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे बाबा मद्महेश्वर मंदिर के कपाट