NRC: बांग्लादेश-पाकिस्तान के घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे की विशाल रैली आज

NRC: बांग्लादेश-पाकिस्तान के घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे की विशाल रैली आज
Share:

नई दिल्ली: एक के बाद एक लगातार चुनावों में मात खाने के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) आज दक्षिण मुंबई में विशाल रैली करेगी। यह रैली पाकिस्तान और बांग्लादेश के घुसपैठियों के विरुद्ध होगी। बताया जा रहा है कि इस रैली के माधयम से मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर से हिंदुत्व की सियासत को आगे बढ़ाकर अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। जिस प्रकार से मनसे लगातार शिकस्त का मुंह देख रही है उसके बाद हिंदुत्व की सियासत के जरिए राज ठाकरे फिर से पार्टी को खड़ी करने का प्रयास करेंगे।

रैली से पहले एक मार्च निकाला जाएगा जो कि हिंदू जिमखाना क्लब से आरंभ होगा, इसका नेतृत्व राज ठाकरे करेंगे। जिसके बाद आजाद मैदान में राज ठाकरे एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि इस रैली में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होंगे। लोग बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों से तंग आ चुके हैं, लोग चाहते हैं कि ये घुसपैठिए किसी भी हालत में देश से बाहर जाएं। हमे लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है और आज होने वाली विशाल रैली में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में ही MNS ने घुसपैठियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी, इन लोगों को देश का घुसपैठिया बताते हुए मनसे ने उन्हें देश से बाहर किए जाने की मांग की थी। सियासी विश्लेषकों का मानना है कि यह रैली कामयाबी होगी, किन्तु इसका मनसे को कोई लाभ नहीं होगा। भाजपा बेशक इस रैली को अपना समर्थन देगी। राजनीतिक विश्लेषक हेमंत देसाई ने कहा है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के घुसपैठियों का मसला राज्य में बड़ा मुद्दा नहीं है, लिहाजा लोगों के बीच इस मुद्दे को लेकर कोई विशेष उत्साह नहीं है।

कोरोनावायरस के चलते DGCA का बड़ा आदेश, कहा- 15 जनवरी से पहले चीन गए भारतीय...

डूबती अर्थव्यवस्था को लेकर पी.चिदंबरम का मोदी सरकार पर प्रहार, फ्री में दी ये सलाह

रक्षामंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'भविष्य के भारत का शंखनाद रहा डिफेंस एक्सपो...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -