रांची: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू होगा। इसके तहत नागरिकता का रजिस्टर बनेगा एवं विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। रांची में मीडिया से चर्चा के चलते शिवराज ने कहा कि झारखंड में बीजेपी का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द ही आने वाला है। यह चुनाव सिर्फ सीएम बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि यह झारखंड को बचाने का चुनाव है। "बेटी, माटी और रोटी" इन तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है।
शिवराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की जनसांख्यिकी में परिवर्तन हो रहा है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन एवं उनकी गठबंधन सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जो देश के लिए बड़ा खतरा है। आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।
इस वर्ष के आखिर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी इस बार जोरदार तैयारी कर रही है। आज दिल्ली में इस विषय पर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जो भाजपा मुख्यालय में शाम 6:30 बजे होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में चुनाव की रणनीति, सहयोगी दलों के साथ टिकट के बंटवारे एवं उम्मीदवार चयन पर चर्चा होगी। इस बैठक में बीजेपी के राज्य अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, पूर्व सांसद अर्जुन मुड़ा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एवं आजसू के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो चुका है। अमित शाह के आवास पर हुई पिछली बैठक में आजसू को 11 सीटें देने पर सहमति बनी थी, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।
‘मुस्लिमों से मेहंदी न लगवाएं…’, VHP की नेता ने दिलाई महिलाओं को ऐसी शपथ
बंगाल: कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 लोगों की मौत, कई अन्य घायल