मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने त्रिपुरा में चुनावी रणनीति को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिह के घर पर हुई बैठक में हिस्सा लिया था.यदि यह सही है तो यह नियमों का स्तब्ध करने वाला उल्लंघन और गंभीर कदाचार का मामला है.
उल्लेखनीय है कि अगरतला में, माकपा के राज्य सचिव बिजान धर ने कहा कि राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल समेत अन्य के साथ बैठक की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त ए.के. जोति को लिखे पत्र में कहा कि डोभाल भी उस बैठक में उपस्थित थे. धर ने कहा कि एनएसए जैसा अति महत्वपूर्ण पद संभाल रहे व्यक्ति का भाजपा की बैठक में रहना न केवल अवांछनीय और आपत्तिजनक है.
बता दें कि माकपा ने बयान में कहा कि कुछ मीडिया ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है, कि बैठक में डोभाल भी उपस्थित थे. अगर सही है तो, यह नियमों का स्तब्ध करने वाला उल्लंघन और गंभीर कदाचार है.उन्होंने इस बारे में गृह मंत्रालय से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग की.
यह भी देखें
डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए के बीच मुलाकात का ब्योरा दे सरकार -आनंद शर्मा
सीमा विवाद को सुलझाने फिर बैठक करेंगे भारत और चीन