चेन्नईः पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। तमिलनाडु के एक नेता ने पूर्व पीएम की हत्या को जायज ठहराकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। सिनेमा से सियासत में आए 'नाम तमीझर काची' (एनटीके) पार्टी के संस्थापक सीमन ने विक्रावंदी विधानसभा में उपचुनावों से ठीक पहले यह विवादित बयान दिया है, जिसका तमिलनाडु कांग्रेस के नेताओं ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए सीमन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
आलोचनाओं के बावजूद एनटीके नेता अपने बयान पर अड़े रहने के संकेत दिए हैं। स्थानीय कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि यह बयान राष्ट्रीय एकता के खिलाफ है। पुलिस का कहना है कि सीमन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक चुनाव रैली में अपने भाषण के दौरान सीमन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह राजीव गांधी की हत्या को जायज ठहरा रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को लिट्टे के आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। एनटीके नेता सीमन लिट्टे सुप्रीमो वी प्रभाकरन का समर्थक है। इसलिए उन्होंने 80 के दशक में श्रीलंका में शांति सेना भेजे जाने की भी निंदा की। तमिलनाडु कांग्रेस चीफ के.एस.अलागिरी और लोकसभा सांसद सु थिरुनावुक्करसर ने सीमन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे बयान आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।
'बेहद 2' के नए प्रोमो में खूंखार नजर आईं जेनिफर विंगेट, देखकर डर जाएंगे आप
तमिल फिल्म से सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहा है ये क्रिकेटर
Housefull 4 : द भूत सॉन्ग का पोस्टर हुआ जारी, इस अनुभवी एक्टर का दिखा अनोखा लुक