Nubia Red Magic 5S फोन को कंपनी ने चीन के मार्केट में पेश कर दिया है. Nubia Red Magic 5S एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसमें 15,000आरपीएम वाला कूलिंग फैन मिलेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में आईसी शोल्डर बटन भी मिलेगा जिसे लेकर शानदार गेमिंग अनुभव का दावा किया गया है. हालांकि इसी के साथ Nubia Red Magic 5S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है. आइए जानते है Nubia Red Magic 5S की कीमत और फीचर्स के बारें में.....
Nubia Red Magic 5S की कीमत
इस फोन का शुरुआती दाम 3,799 चीनी युआन यानी लगभग 40,600 रु है. इस रेट में आपको आठ जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगा. वहीं, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का रेट 4,399 युआन यानी लगभग 47,000 रु है. इस फोन के सोलह जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,999 युआन यानी लगभग 53,400 रु है. फोन के 7 आईस डॉक भी मिलेगा जिसका रेट लगभर 1,900 रु है.
Nubia Red Magic 5S की स्पेसिफिकेशन
Nubia Red Magic 5S फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. साथ ही में इसमें एंड्रॉयड दस आधारित Nubia UI मिलेगा. नूबिया के इस फोन में 6.65 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है. डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 144Hz है. इसमें 4,096 लेवल तक ऑटोमेटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 है. वहीं, दूसरा लेंस आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है. तीसरा लेंस दो मेगापिक्सल का है जो कि एक मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इस फोन में आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
WhatsApp में आया खास फीचर, 4 फ़ोन में इस तरह कर सकेंगे एक साथ एक्सेस
OnePlus 11 जल्द ही लाएगा ये शानदार फीचर
केवल 15 मिनट में फुल चार्ज होगा आपका फोन, आई 100W+ चार्जिंग टेक्नोलॉजी