देश में आज लगभग सभी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिलता है, चाहे वो बच्चा हो या बड़ा, जैसे-जैसे स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है उसको देखते हुए कंपनी अपने प्रोडक्ट लांच कर रही है। हाल ही में ZTE के ब्रांड Nubia ने अपने नए स्मार्टफोन Nubia Z11 mini S को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी है।
कैमरा-
•इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका रियर कैमरा है।
•इसके रियर में Sony IMX318 Exmor RS सेंसर, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और कॉन्ट्रास्ट ऑटोफोकस के साथ 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
•इसका ऑटोफोकस सब्जेक्ट को 0.1 सेकंड में फोकस करने में सक्षम है।
•इसके अलावा इसके रियर में f/2.0 का अपर्चर और सफायर प्रोटेक्टिव लेंस दिए गए हैं।
•फ्रंट कैमरा Sony IMX258 CMOS, PDAF, f/2.0 अपर्चर, कॉन्ट्रास्ट ऑटोफोकस और 80 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
डिस्प्ले व फीचर-
•Nubia Z11 mini S में यूनिबॉडी डिजाइन में एल्यूमिनियम बॉडी दी गई है।
•इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
•डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
•इसमें 5.2 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है।
•Z11 mini S को 4GB रैम और 2.0GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।
•इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।
•इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट सेटअप मौजूद है।
•इसमें 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
•कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4GHz and 5GHz), Bluetooth v4.1, GPS और USB Type-C मिलेगा. साथ ही इसमें NeoSafe 2.0 टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
अगले महीने HTC U हो सकता है लॉन्च
SAMSUNG ने लॉन्च किया SAMSUNG GALAXY S8 और GALAXY S8+, जानिए इनके फीचर्स
इंटेक्स ने 4,199 रुपए में लॉन्च किया स्मार्टफ़ोन