नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 7 से 10 अप्रैल तक भारत दौरे पर आने वाली है. शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है. इस दौरान सबकी नजरे असैनिक परमाणु समझौते पर है. खबर है कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु समझौते पर मुहर लग सकती है.
अगर यह समझौता है तो रूस के साथ परमाणु क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग का रास्ता खुलेगा. बता दे कि बांग्लादेश के रूपपुर में रूस न्यूक्लियर पावर प्लांट बना रहा है. बता दे कि बांग्लादेश रूस की मदद से तमिलनाडु के कुडानकुलम में बने न्यूक्लियर पावर प्लांट का फायदा उठाना चाहता है.
इस मामले में बांग्लादेश सरकार का कहना है कि बांग्लादेश के अधिकारियों का तमिलनाडु के पावर प्लांट में ट्रेनिंग देना आर्थिक तौर पर फायदेमंद होगा. बता दे कि भारत इससे पहले श्रीलंका के साथ भी ऐसा ही समझौता कर चूका है.
पाकिस्तान ने धमकाया तो भारत तबाह कर देगा उसका न्यूक्लियर ठिकाना
उत्तर कोरिया ने किया राॅकेट इंजन का परीक्षण
परमाणु युद्ध में बदल सकता है भारत-पाक के बीच का तनाव
नार्थ कोरिया के मिसाईल कार्यक्रम से बन रहे युद्ध के हालात, अमेरिका तैनात कर रहा मिसाईल