नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब निरंतर कमी देखी जा रही है. देश में तीसरी लहर के आने से बिगड़े हालात में भी आहिस्ता-आहिस्ता सुधार होने लगा है. आंकड़ों के अनुसार, आज देशभर से वायरस के 44,877 नए केस सामने आए हैं. जिसके पश्चात् कोरोना के कुल रोगियों का आँकड़ा अब 4,26,31,421 हो गया है. जबकि बीते 24 घंटों के चलते 684 रोगियों की मौत के पश्चात् वायरस से मरने वालों की संख्या 5,08,665 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना सक्रमण के सक्रीय मरीज कम होकर 5.37 लाख हो गए हैं.
मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश भर में वायरस से 1,17,591 लोग स्वस्थ भी हुए, तत्पश्चात, कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 4,15,85,711 हो गया है. वहीं सक्रीय ममलों का आँकड़ा फिलहाल 5,37,045 है, जो कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर 3.17 प्रतिशत है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.46 प्रतिशत है. देश में रिकवरी रेट अब 97.55 प्रतिशत हो गया है.
वही इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के लिए 14,15,279 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात् देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब 75.07 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में अब तक 172.81 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है. बुधवार को 49,16,801 लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी गई. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल टीकाकरण आंकड़ा अब 1,72,81,49,447 हो गया है.
कोरोनावायरस का टिका लगवाने वाली महिलाओं को रही घातक समस्या, शुरू हुई जांच
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने को उमड़ी भारी भीड़, हुई मौत