नई दिल्ली: रोजकर के नाम पर सबसे पहले नाम लिए जाने वाला राजधानी दिल्ली का नाम महिलाओ के लिए सबसे ज़्यादा असुरक्षित है. जी हां इसका खुलासा इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन की लेटेस्ट रिपोर्ट से हुआ है कि दिल्ली के दफ्तरों में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार, कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट्स के मामले में राजधानी पहले स्थान पर है. वही इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन के इस सर्वेक्षण से 6092 केसों की स्टडीज की. जिसमे दिल्ली के कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामले 63 प्रतिशत पाए गए और उसके बाद मुंबई और बंगलुरु नाम आता है.
सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि आईटी सेक्टर में यौन उत्पीड़न की घटनाएं ज्यादा होती हैं. इसके बाद शिक्षा, मीडिया और लीगल सेक्टर में सबसे ज्यादा यौन उत्पीड़न के मामले होते हैं. वही इस पर दिल्ली वुमेन कमिशन ने बताया, 'मैं इस बात से हैरान नहीं हूं. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की औसत दर, अन्य महानगरों की तुलना में कहीं अधिक है.'
अमेठी में एक घर में 11 शव मिलने से...
फेसबुक पर इश्क कर बैठी लड़की, जब फ्लैट पर मिलने गई तो उसके साथ हुआ...