यदि आप भी नया घर और सम्पति बनाने के बारे में सोच रहे है तो इस बात का खास ख्याम रखे कि आपका आधार नंबर को तैयार रखे. यदि आपके पास आधार नहीं है तो जल्द बनवा ले. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यह बात पता चली है कि भारत की केंद्र सरकार ने अचल सम्पति से आधार जोड़ना होगा जरुरी. सरकार का कहना है कि संपत्ति का स्वामित्व कानून संसद में पेश किया. क्योंकि जमीन राज्य विषय का मामला है, जिसके लिए पांच सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई है, जो राज्यों में समन्वय स्थापित करेगी.
सूत्रों का कहना है कि देश के 19 राज्यों में एनडीए-भाजपा की सरकार है. यह संभव है कि अधिकतर कानून लागू भी किये जा चुके है. इससे संपत्ति की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा और जालसाजी सामने आएगा। साथ ही बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा होगा।
वही भारतवासियों के लिए सरकार ने कहा है कि यह सुविधा आधार कार्ड के नंबर से जारी कि जाए.आधार किसी के पते और पहचान पत्र का प्रमाण है. यह 12 अंकों का एक नंबर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है जंहा कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र या बैंक में जाकर आधार का एनरोल करवा कर एनरोलमेंट आईडी से अपना आधार नंबर का उपयोग कर सकते है.
आधार क्यों है खास:
-डुप्लीकेट और फर्जी पहचान का संकट समाप्त करने के लिए प्रभावी है।
-विभिन्न सरकारी कल्याण योजनाओं ओर सेवाओं के प्रभावी वितरण के लिए महत्वपूर्ण है।
-प्राथमिक पहचान के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं जिससे पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा मिल सके।
-आधार नम्बर मिसइनफार्मेशन से रहित होता हैं।
-यह जाति, धर्म, रंग भेद आदि को बढ़ावा नहीं देता और सीधे तौर पर समता समानता को प्रोत्साहन देता हैं।
-आधार नम्बर पहचान का विशेष आधार हैं।
-राजकोषीय बजट के प्रबंधन सुविधा बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है।
OMG: लाखो भारतियों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डाटा हैक, जाने क्या है इसका कारण
Xiaomi ने दिवाली के मौके पर बेच डालें 85 लाख स्मार्टफोन, अन्य प्रोडक्ट की भी हुई बंपर सेल
IRCTC: रिफंड प्रोसेस में हुआ बड़ा बदलाव, OTP के जरिए उठाएं इस सुविधा का लाभ