अंकशास्त्र ज्योतिष में अंकों से भविष्य का पूर्वानुमान किया जाता है.नाम के अनुसार जैसे राशि होती है, वैसे ही हर अंक के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं. मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख के योग से देखा जाता है अर्थात जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का योग ही आपका मूलांक कहलाता है.जैसे किसी की जन्म तारीख 11 है तो उसका मूलांक 1 + 1 = 2 हुआ. इस मूलांक से ही भविष्य का पता चलता है .देखते हैं आज अंक आपके बारे में क्या कहते हैं.
मूलांक 1 : आत्मबल बनाए रखें. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. विरोधी से सावधान रहें. व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होगा.
मूलांक 2 : नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यावसायिक लाभ से संतुष्टि मिलेगी . सरकारी क्षेत्र में अटका हुआ धन मिलने की सम्भावना है.
मूलांक 3 : अटके कार्यों में सफलता मिलने की सम्भावना . नौकरी में सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. अति उत्साह से बचने की जरूरत है .
मूलांक 4 : मन बैचेन रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी होगी. व्यवसाय में जोखिम से बचने का प्रयास करें. झूठे आरोप लगने की संभावना है.
मूलांक 5 : शुभ सूचना मिल सकती है. नए कार्य में सफलता मिलेगी. अर्थ प्राप्ति का योग है. व्यावसायिक लाभ से उत्साहित रहेंगे.
मूलांक 6 : पहले से सोचे कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी में उन्नति मिल सकती है. व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा.
मूलांक 7 : जिम्मेदारियां निभाने में व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में मतभेदों से बचने का प्रयास करें .व्यावसायिक स्थिति अनुकूल रहेगी.
मूलांक 8 : आत्मबल बनाए रखें. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. योजना में सफलता मिलने की सम्भावना .व्यवसाय में लाभ होगा.
मूलांक 9 : शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में तरक्की संभव . व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
यह भी देखें
यह एक मंत्र पढ़ने से मिलता है श्रीमद्भागवत का फल
तरक्की पाना है तो गुरुवार को करें यह उपाय