मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओबी Worldphone भारत में अपनी शानदार पेशकश देते हुए जल्दी ही अपने नए स्मार्टफोन के रूप में OBI वर्ल्डफोन MV1 लांच करने वाली है. इस OBI वर्ल्डफोन MV1 स्मार्टफोन की कीमत 5,500 रुपए बताई गयी है. वही इसे बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज पर उपलब्ध करवाया जायेगा. बताया गया है कि इसे जनवरी के अंत तक उपलब्ध करवा दिया जायेगा. ओबी Worldphone ने सबसे पहले इसे MWC 2016 में पेश किया था.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल के साथ दी गयी है. जिसकी डेंसिटी 294ppi है. इसके साथ ही गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. OBI वर्ल्डफोन MV1 स्मार्टफोन में 1.3Ghz का क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर, ड्रेनो 304 GPU दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए LED फ़्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. पावर के लिए बैटरी के साथ वाई-फाई 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS, GLONASS और माइक्रो-USB पोर्ट आदि फीचर्स भी दिए गए है.
सैमसंग बताएगी galaxy note 7 में आग लगने का कारण
सैमसंग के स्मार्टफोन का प्रोमो आया सामने, Galaxy S8 होने का किया दावा