भारत-श्रीलंका वन-डे सीरीज में अगर भारत क्लीन स्वीप करने में सफल रहता है तो वह वन-डे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ जाएगा. अभी भारत वन-डे रैंकिंग में 120 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर 121 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका है. श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में वन-डे मैच जीतने पर भारत को एक अंक मिलेगा. फ़िलहाल में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष पर है.
श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में भारतीय टीम की सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने पर वन-डे रैंकिंग में वह कुछ डेसिमल पॉइंट्स से आगे बढ़कर पहले स्थान पर आ जाएगी. लेकिन इस रेंकिग को बनाए रखने के लिए उसे 13 और 17 दिसंबर को होने वाले मैच भी जीतने होंगे. यह मैच मोहाली एवं विशाखापत्तनम में खेले जायेगे. भारतीय टीम की इस वन-डे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने पर उसके वन-डे रेंकिग के अंको में कमी आएगी और कुल अंक 119 हो जाएंगे.
श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज में 3-0 से मात खाने पर 83 अंकों पर रहेगी और 3-0 से सीरीज जीतने पर 87 अंक पर पहुंच जाएगी.
खिलाड़ियों में खुद को साबित करने की भूख है- रवि शास्त्री